सरायकेला: प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सुलभ तरीके से पहुंचाने के उद्देश्य से तथा दुर्गम क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों की परेशानियों को समझने के लिए हुदू पंचायत के दुर्गम क्षेत्रों का दौरा किया गया.
इस दौरान हुदू पंचायत के सबसे दुर्गम क्षेत्र शारदाबेड़ा पहुंचकर ग्रामीणों के साथ ग्राम सभा आहूत कर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने वहां अब तक हुए विकास कार्यों का जायजा लिया तथा लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने एवं अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया.
शारदाबेड़ा दौरे के दौरान अनेक वृद्ध व्यक्तियों तथा ग्राम प्रधान ने यह जानकारी दिया कि इससे पहले कोई प्रखंड विकास पदाधिकारी उक्त गांव में नहीं पहुंचे थे. रास्ता दुर्गम होने के कारण मोटरसाइकिल के माध्यम से इन क्षेत्रों का दौरा प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया गया.
इस दौरान बीडीओ ने शारदाबेड़ा स्कूल का निरीक्षण किया. जहां 90% से ज्यादा बच्चों की उपस्थिति देखकर प्रखंड विकास पदाधिकारी गदगद हो गये. विद्यालय भवन परिसर में ही बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्र में हो रहे अनावश्यक विलंब को लेकर संबंधित कर्मियों के प्रति नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्हें अविलंब आंगनबाड़ी केंद्र का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया.
बता दें कि शारदाबेड़ा गांव अति दुर्गम क्षेत्र है तथा पहाड़ों के बीच अवस्थित है. जहां ठंड के मौसम को देखते हुए प्रत्येक घर को कंबल उपलब्ध कराने का निर्देश भी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिया गया. कुछ लाभुकों के घर प्राकृतिक आपदा से टूटे हुए पाए गए जिसके कारण उन्हें घर के बाहर और दूसरे जगहों पर शरण लेना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में लाभुकों को चिन्हित कर बाबा साहब अंबेडकर आवास के लिए स्वीकृति की अनुशंसा भेजने का निर्देश भी दिया.
लाभुकों को राशन लाने में हो रही कठिनाइयों से ग्राम प्रधान ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराया जिसका समाधान करने हेतु हर संभव प्रयास का आश्वासन पदाधिकारी द्वारा दिया गया. ग्रामीणों को ग्रामसभा के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा योजनाओं के लाभ लेने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया.
साथ ही मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम से ग्रामीणों को अवगत कराया तथा समस्त लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अपील प्रखंड विकास पदाधिकारी- सह- निर्वाचक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा की गई. अनेक लोग ऐसे पाए गए जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं था उनका तुरंत फार्म भरवाते हुए मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई.
भ्रमण के दौरान जंगली खास, हातनादा एवं अन्य दुर्गम क्षेत्रों का भी दौरा कर राशन, पेंशन, आवास, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना तथा अन्य योजनाओं से लोगों को आच्छादित करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया अपनाई गई. अनेक लाभुकों द्वारा यह शिकायत किया गया कि उनका आधार गलत रहने से अनेक लाभ से वंचित हो रहे हैं इस पर उपस्थित पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि वह विशेष व्यवस्था कर लाभुकों को निर्धारित समय पर पंचायत भवन ले जाएं तथा पंचायत भवन में संचालित प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से उनके आधार और अन्य कागजात में हुई गलतियों का आवश्यक सुधार कराना सुनिश्चित करें. अति दुर्गम क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को देखकर वहां के ग्रामीण काफी खुश हुए तथा खुलकर उन्होंने अपने मन की बात सबके सामने रखी जिसके आवश्यक समाधान का प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है. कई लाभुकों को तत्काल पंचायत भवन में ले जाकर आधार संशोधन तथा अन्य आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.
विभिन्न प्रकार की योजनाओं यथा पुल- पुलिया सड़क आदि के संबंध में ग्राम सभा से प्रस्ताव प्राप्त करते हुए संबंधित विभाग को अग्रसारित करने तथा मनरेगा आदि योजनाओं के माध्यम से क्रियान्वित करने का प्रयास प्रारंभ कर दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लोग चाहे तो किसी भी प्रकार की सुविधा उन्हें लगातार प्राप्त हो सकती है इसके लिए उनके स्तर से भी प्रयास किया जाना आवश्यक होगा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने यह भी कहा कि वह भी लगातार इन क्षेत्रों के भ्रमण का प्रयास करते रहेंगे ताकि अधिक से अधिक सुविधाएं और लाभ सरकार के निर्देशानुसार अंतिम जन तक पहुंचाया जा सके. भ्रमण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा लक्ष्मी सरदार, जिला परिषद सदस्य, हुदू पंचायत की मुखिया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) संबंधित गांव के ग्राम प्रधान पंचायत सचिव तथा अन्य पदाधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे.
Video
Reporter for Industrial Area Adityapur