सरायकेला: सरायकेला प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मृतुंजय कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक, सभी पंचायत स्वयंसेवक सहित प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखंड समन्वयक उपस्थित रहे. समीक्षा में वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक के स्वीकृत आवास के विरुद्ध पूर्णता की स्थिति, आवास प्लस में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृति एवं पूर्णता की स्थिति, स्वीकृत लाभुकों को प्रथम किस्त दिए जाने की स्थिति तथा पूर्ण आवास के लाभुकों को अंतिम किस्त दिए जाने की स्थिति की समीक्षा हुई. बीडीओ ने बताया कि समीक्षा के क्रम में गत माह के दौरान प्रथम फेज के मात्र 7 आवास पूर्ण हुए जो काफी खेद जनक है. पूर्ण आवासों के विरुद्ध अंतिम किस्त लंबित रहने की स्थिति की समीक्षा में यह ज्ञात हुआ, कि मनरेगा के तहत प्रधानमंत्री आवास निर्माण में मिलने वाली राशि बकाया रहने के कारण अंतिम किस्त का भुगतान लंबित है. इस पर सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि संबंधित पंचायत स्वयंसेवक से समन्वय स्थापित कर जितने भी पूर्ण आवास हैं उनके अंतिम किस्त के भुगतान के पूर्व मनरेगा का भुगतान सुनिश्चित करें ताकि तत्काल अंतिम किस्त का भुगतान किया जा सके. तकनीकी परेशानियों के संदर्भ में बैठक में उपस्थित प्रखंड समन्वयक तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को निर्देश दिया गया, कि जिला से समन्वय स्थापित करके उसे दूर कराना सुनिश्चित करें, ताकि संबंधित लाभुकों का भुगतान सुनिश्चित हो सके. उन्होने कहा कि आपस में टीम भावना से काम करते हुए कार्य में अधिक से अधिक प्रगति लाने का निर्देश दिया गया तथा लाभुकों के लंबित किस्तों का भुगतान समय पर करने हेतु तत्पर रहने का निर्देश दिया गया ताकि लाभुकों को परेशानी ना हो और वह किसी बिचौलिए आदि के चक्कर में ना पड़े. बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार के बिचौलिए अथवा राशि लेनदेन की बात सामने आती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Thursday, November 28
Trending
- chaibasa-awareness-programme चाईबासा: जगन्नाथपुर में बच्चों और महिलाओं के प्रति हिंसा के विरोध में महिलाओं द्वारा निकली गई जागरूकता रैली
- saraikela-awareness-programme सरायकेला: महिलाओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा एवं लिंग भेदभाव को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- adityapur-jankalyan-morcha-ultimatum आदित्यपुर: जनकल्याण मोर्चा का आदित्यापुर नगर निगम और रेलवे को अल्टीमेटम; दस दिनों के भीतर शुरू हो जलापूर्ति या किया जाएगा पीआईएल
- khuntpani-purunia-football खूंटपानी: पुरूनिया में चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का हुआ समापन, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
- kharsawan-aap-leader-birsa-soy-resign खरसावां: आप को झटका; समर्थकों संग बिरसा सोय ने दिया सामूहिक इस्तीफा; बताई ये वजह
- saraikela-indian-red-cross-socity-ex-secretary-pass-away सरायकेला: रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व जिला सचिव डीडी चटर्जी का लंबी बीमारी के बाद निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- gaya-big-incident गया: कचरे के ढेर में विस्फोट होने से दो भाई घायल; छानबीन में जुटी पुलिस
- adityapur-nagar-nigam-inspection आदित्यपुर: नगर निगम की टीम ने जलापूर्ति में आ रहे व्यवधान को लेकर किया निरीक्षण; सामने आई समस्या; कल निकल सकता है रास्ता