मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को सरायकेला विधानसभा के विभिन्न बूथों का निरीक्षण एवं बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण और क्रॉस चेकिंग सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मृतुंजय कुमार सरायकेला द्वारा किया गया.
निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा गरुड़ ऐप का प्रयोग तथा मतदाताओं का प्रत्येक घर घर सत्यापन कार्य की जानकारी ली गई साथ ही घर-घर सत्यापन के दौरान प्रपत्र 6, प्रपत्र 7 और प्रपत्र 8 में मतदाता सूची में क्रमश: नाम जोड़ने, नाम हटाने और शुद्ध करने हेतु भरे गए प्रपत्रों की संख्या जांच की गई. प्राप्त पत्रों का भौतिक सत्यापन संबंधित आवेदकों के घर घर जाकर किया गया. सत्यापन के क्रम में निर्वाचन संबंधी कार्य के प्रति लापरवाही और धीमी गति से कार्य करने के कारण मतदान केन्द्र संख्या 352 के बीएलओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई. निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्र संख्या 352, 354, 348, 344 और 346 के बूथ और आवेदक के घरों का सत्यापन किया गया. निरीक्षण एवं सत्यापन के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ प्रखंड के निर्वाचन से संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक महतो, निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त शिक्षक विजय कुमार दुबे तथा अमरनाथ तिवारी मौजूद रहे. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मृतुंजय कुमार द्वारा बताया गया कि भौतिक सत्यापन का कार्य बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है, जिसकी जांच प्रत्येक दिन की जाएगी. उन्होने बताया, कि निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना है. उसमें व्याप्त त्रुटियों को हटाया जाना है जिन लोगों का नाम छूटा हुआ है उनका नाम जोड़ा जाना है और मृत्यु अथवा स्थानांतरण, शादी के कारण जो अन्यत्र चले गए हैं उनका नाम हटाया जाना है.