SARAIKELA त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्त होते ही सरायकेला बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एक्शन में नजर आए. शनिवार को बीडीओ सह एमओ ने प्रखंड के कई जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान एमओ ने प्रखंड के कालापाथर में पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया. जहां संचालकों द्वारा बताया गया कि उनके यहां राशन कार्डधारकों की संख्या काफी ज्यादा हो गयी है, जिसके कारण नेटवर्क की समस्या रहने पर समय पर कार्डधारकों का अंगूठा लेने में परेशानी के साथ- साथ राशन वितरण में तकनीकी परेशानी होती है. उन्होंने एमओ से तितिरबिला के ग्रामीणों का राशन कार्ड हटाने का आग्रह किया, जिससे कि सही समय पर राशन वितरण बिना किसी समस्या के किया जा सके. बीडीओ ने अयोग्य व गलत ढंग से राशन कार्ड बनाए संपन्न लोगों के राशन कार्ड की पात्रता की जांच की. इस क्रम में कार्डधारक सुरेश अग्रवाल के पात्रता की जांच की गयी, जिसमें उनका पक्का मकान तथा एक दुकान पाया गया, जिसपर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद ज्योति देवी के राशन कार्डधारी होने के पात्रता की जांच की गयी, पर ज्योति देवी उपस्थित नहीं पाई गई. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अनेक लोग धनी और संपन्न होने के बावजूद राशन कार्ड रखे हुए हैं जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन है और अयोग्य पाए जाने पर ऐसे लोगों का राशन कार्ड रद्द करते हुए पर कार्रवाई किए जाने का प्रावधान है. उन्होंने अपील किया कि धनी और संपन्न लोग यथाशीघ्र अपने राशन कार्ड स्वयं सरेंडर कर दें अन्यथा जांच में पाए जाने पर भी कार्रवाई के भागी हो सकते हैं.