सरायकेला: सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़ाटांड़ का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक को अनुपस्थित पाया था. इसको लेकर अनुपस्थित पाए गए प्रभारी प्रधानाध्यापक से बीडीओ ने स्पष्टीकरण की मांग की है.
अपने जारी निर्देश में उन्होंने कहा है, कि बीते 8 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए. उपस्थिति पंजी में भी उनके द्वारा जनवरी से अब तक उपस्थिति दर्ज नहीं किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार उप प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में लगातार अनुपस्थित पाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि स्कूल रुआर 2022 बैक टू स्कूल कैंपेन जैसे महत्वाकांक्षी अभियान के तहत विशेष रूप से प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की शत- प्रतिशत उपस्थिति का प्रयास किया जाना है. ऐसे महत्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थित रहना घोर कर्तव्यहीनता का द्योतक है. उन्होंने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की है कि सरकार के महत्वपूर्ण अभियान के सफल संचालन में लापरवाही की जा रही है. ऐसे में लापरवाही और मनमौजीपन के लिए उच्च पदाधिकारी को अनुशंसा किए जाने की बात उन्होंने कही है.