सरायकेला: जिला बार एसोसिएशन के युवा अधिवक्ता प्रमोद कुमार बारिक (38) का शुक्रवार को उड़ीसा के अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया. इसको लेकर शनिवार को जिला बार एसोसिएशन की आपात बैठक जिला बार भवन में बुलाई गई, जिसमें स्वर्गीय प्रमोद कुमार बारिक के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही परंपरा के अनुसार शनिवार को सभी अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखा.
श्रद्धांजलि सभा के बाद जिला बार एसोसिएशन के दर्जनों अधिवक्ता स्वर्गीय प्रमोद कुमार बारिक के सराइकेला स्थित आवास पर पहुंचकर पार्थिव शरीर पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया एवं शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि स्वर्गीय बारिक युवा एवं कर्मठ अधिवक्ता थे. उन्होंने 11 अक्टूबर 2012 को जिला बार एसोसिएशन सरायकेला में अपना योगदान दिया था. वे काफी मिलनसार एवं होनहार अधिवक्ता थे.
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, सचिव देवाशीष ज्योतिषी, संयुक्त सचिव (प्रशासन) भीम सिंह कुदादा, वरीय अधिवक्ता केपी दुबे, आशीष पात्रा, केदार अग्रवाल, निर्मल कुमार आचार्य, तपन मालाकार, असित सारंगी, अनिल सारंगी, दुर्गा चरण जोंको, सुनील कर्मकार, प्रदीप रथ, शंकर सिंहदेव, सुनील सिंहदेव सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे.