झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाईस चेयरमैन सह अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल सोमवार को सरायकेला पहुंचे और बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं से मिले. फिजिकल कोर्ट राज्य में शुरू होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब अधिवक्ताओ में एक नई रौनक और ताजगी है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहने का भी निर्देश अधिवक्ताओ को दिया. उन्होने कहा झारखंड में बिना विलम्ब के एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाना चाहिए तथा अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी राज्य के बजट में अधिवक्ता कल्याण के लिए निधि आवंटित होना चाहिए. सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल राज्य राज्य में अधिवक्ताओ और उनके परिवार के कल्याण के लिए काफी काम किया. मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, सचिव देवाशीष ज्योतिषी, अधिवक्ता के पी दुबे समेत अन्य उपस्थित थे.

