सरायकेला जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 2021- 23 की सारी तैयारियां चुनाव समिति द्वारा पूरी कर ली गई है. बार एसोसिएशन के विभिन्न आठ पदो के लिए कुल 31 उम्मीदवार मैदान में है. जिसमें से संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के पद पर एकल नामांकन होने के कारण निर्मल आचार्य निर्विरोध विजयी घोषित किए जा चुके हैं. बाकी 30 उम्मीदवारों में से अध्यक्ष पद के लिए एक, उपाध्यक्ष के लिए एक, महासचिव के लिए एक, संयुक्त सचिव प्रशासनिक के लिए एक, कोषाध्यक्ष के लिए एक, संयुक्त कोषाध्यक्ष के लिए एक एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 8 में से 5 उम्मीदवार का चयन किया जाना है. बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह साढे 10 बजे से साढे तीन बजे तक चुनाव गृह में मतदान होगा. इसके बाद 4:00 बजे से काउंटिंग प्रारंभ की जाएगी और काउंटिंग के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. चुनाव समिति की ओर से शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ चुनाव कराने के लिए सभी उम्मीदवार एवं अधिवक्ताओं से सहयोग की अपील किया है. उन्होंने बताया चुनाव परिणाम आने के बाद 11 अगस्त को दोपहर दो बजे से विजयी उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा.
बार एसोसिएशन: एक नजर उम्मीदवारो पर
अध्यक्ष: अल्ताफ हुसैन,कामाख्या प्रसाद दुबे,प्रभात कुमार व सुबोध चंद्र हाजरा.
उपाध्यक्ष: केदारनाथ अग्रवाल,लखींद्र नायक, ओम प्रकाश, शिव नारायण साहू व सुनील कुमार सिंहदेव.
जनरल सेक्रेटरी: अरुण कुमार सिंह,अशोक कुमार रथ व देवाशीष ज्योतिषी.
ट्रेजरर: जवाहर लाल महतो, नाईकी हेम्ब्रम, राजकुमार साहू व सुशील कुमार पोद्दार.
असिस्टेंट ट्रेजरर: अधिवक्ता अभिषेक कुमार व दुर्गाचरण जोंको
ज्वाइंट सेक्रेटरी एडमिनिस्टेशन: अंबिका चरण पानी, भीम सिंह कुदादा, मनी रतन छेत्री व तपन मालाकार.
कमिटी मेंबर के प्रत्याशी: भीम महतो, जयचंद कुंभकार, कुणाल रथ, लोकनाथ केसरी, प्रकाश ज्योतिषी, पुष्पा दास, रजत कुमार पट्टनायक व सरोज महाराणा.
Exploring world