सरायकेला जिला बार एसोसिएशन चुनाव 2021 को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. अब तक कुल 28 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र विभिन्न पदों के लिए लिया है, जिसमें से 15 अधिवक्ताओं ने अब तक अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है. अध्यक्ष पद के लिए 4 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र लिया है, लेकिन अब तक किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है. वहीं दूसरी ओर उपाध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं. जिनमें सुनील कुमार सिंहदेव, केदारनाथ अग्रवाल और ओम प्रकाश शामिल हैं. महासचिव पद के लिए दो अधिवक्ताओं अरुण कुमार सिंह और देवाशीष ज्योतिषी ने नामांकन भरा है. जबकि ट्रेजर पद के लिए नाइकी हेंब्रम और जवाहर लाल महतो ने अपना दावा ठोका है. असिस्टेंट ट्रेजरर के लिए अभिषेक कुमार ने अपना नामांकन पत्र भरा है. वहीं ज्वाइंट सेक्रेट्री (एडमिनिस्ट्रेशन) के लिए तपन कुमार मालाकार और अंबिका चरण पानी ने अपना दावा किया है, जबकि इसमें कुल 5 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र लिया है. ज्वाइंट सेक्रेट्री लाइब्रेरी के लिए एकमात्र उम्मीदवार निर्मल कुमार आचार्य ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. कमेटी मेंबर्स के लिए कुल 8 नामांकन पत्र लिए गए हैं, जिनमें चार अधिवक्ताओं सरोज कुमार महाराणा, प्रकाश ज्योतिषी, कुणाल रथ और महिला अधिवक्ता पुष्पा दास ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन पत्र लेने और जमा करने की आखिरी तारीख कल यानी 30 जुलाई दोपहर 3ः30 बजे तक निर्धारित है. नामांकन दाखिल करने के दौरान समिति के रिटर्निंग ऑफिसर जलेश कवि, सदस्य अधिवक्ता अजीत कुमार दास, राम गोविंद मिश्रा, पार्थसारथी दास और प्रणव प्रताप सिंह मौजूद रहे.
Exploring world