सरायकेला/ Pramod Singh जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 7 मई को होगा. चुनाव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नाम वापसी का दिन था. नाम वापसी के निर्धारित समय तक बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव प्रशासनिक पद के एक एक अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस लिया. इसकी जानकारी देते हुए चीफ इलेक्शन ऑफिसर सह वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार दास ने बताया उपाध्यक्ष पद के अभ्यर्थी सूरज पूर्ति व संयुक्त सचिव प्रशासनिक पद के अभ्यर्थी छत्रपति महतो ने अपना नाम वापस ले लिया है.
उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी की जा रही हैं. चीफ इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जनरल सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी (लाइब्रेरी), कोषाध्यक्ष एवं असिस्टेंट कोषाध्यक्ष के एक- एक पद पर चुनाव होना है. इसके अलावे पांच कार्यकारणी सदस्यों का चुनाव भी मतदान के जरिए होना है. बताया कि 7 मई को सुबह 7:ब30 बजे से दोपहर 12: 30 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. मतदान उपरांत उसी दिन अपराह्न 2:00 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी तथा शाम 5:00 बजे तक विजयी उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया जाएगा. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर चीफ इलेक्शन ऑफिसर अजीत दास, सहायक चुनाव पदाधिकारी प्रणव सिंहदेव तैयारियां पूरी करने में लगे है.