सरायकेला: जिला बार एसोसिएशन की पहल पर पिछले 4 महीनों से स्टाम्प पेपर की किल्लत से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद एकबार फिर से जगी है. बशर्ते जिला कोषागार को 14 दिनों के भीतर आवंटन उठाव कर लेना होगा.
झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से जिला कोषागार को कुल 37 हजार नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर उपलब्ध कराया गया है. इसके तहत 10 रूपये का पांच हजार, 20 रूपये का दो हजार, 1000 रूपए का 25000 2/ 804 का 5000 नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर जिले के लिए आवंटित किया गया है. 4 नवंबर को विभाग के पत्रांक संख्या 453 के माध्यम से सरायकेला कोषागार को आवंटन उपलब्ध कराया गया है. इसके लिए विभाग को 14 दिनों की मोहलत दी गई है.
विदित हो कि जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश द्वारा बीते 19 अक्टूबर को झारखण्ड सरकार के निबंधन महानिरीक्षक को पत्र लिखकर जिले में नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर की भारी किल्लत को देखते हुए उपायुक्त सरायकेला- खरसावां के पत्रांक संख्या 495 के आलोक में नॉन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर उपलब्ध कराने की मांग की गई थी. जिसके बाद पत्र के जवाब में संयुक्त निबंधन महानिरीक्षक ने बताया कि जिले को पत्रांक संख्या 276 दिनांक 16 जुलाई को ही आवंटन भेजा जा चुका है, लेकिन पूछे जाने पर कोषागार पदाधिकारी सरायकेला के ने आवंटन पत्र मिलने से इंकार किया एवं पूरे खोजबीन के बाद भी वह पत्र नहीं मिला. ओमप्रकाश द्वारा दिनांक 19 अक्टूबर को निबंधक महानिरीक्षक उपायुक्त सरायकेला- खरसावां को फिर से पत्र लिखकर स्टाम्प पेपर उपलब्ध कराने की मांग की गयी. जिला बार एसोसिएशन की मांग पर उपायुक्त सरायकेला- खरसावां ने पुनः दिनांक 20 अक्टूबर को सहायक निबंधन महा निरीक्षक झारखंड को पत्र लिखकर दिनांक 16 जुलाई के पत्र का अवधि विस्तार कर नॉन जुडिशल स्टांप पेपर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था. चुंकि 16 जुलाई की वैलिडिटी सिर्फ 14 दिन ही थी. जिसके बाद पुनः विभाग की ओर से जिला कोषागार को फिर से 10 रूपये 20 रूपये, एक हजार रूपए और 2/ 804 का नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर जिले के लिए आवंटित किया गया है. जिला बार एसोसिएशन ने 14 दिनों के अंदर स्टांप उठाव की मांग की है, ताकि फिर से आवंटन रद्द ना हो जाए.
Reporter for Industrial Area Adityapur