सरायकेला/ Pramod Singh शुक्रवार को जमशेदपुर कोर्ट परिसर में घुसकर अज वन के पेशकार पर जानलेवा हमला मामले को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार से कोर्ट परिसर में 24 घंटे सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है.


विज्ञापन
शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने टीएम पहुंच घायल का कुशलक्षेम जाना. बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि सिविल कोर्ट एवं अनुमंडल कोर्ट में अमूमन रात 7- 8 बजे तक कार्य होते हैं. शाम 5:00 बजे के बाद सुरक्षा हटा लेने से इस तरह की अप्रिय घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने जमशेदपुर सिविल कोर्ट के कर्मचारी पर हुए हमले के प्रति नाराजगी जताते हुए भविष्य में इस घटना की पुनरावृति ना हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.

विज्ञापन