सरायकेला (Pramod Singh) जिला बार एसोसिएशन द्वारा स्थानीय खरकई नदी तट पर माता झुमकेश्वरी पीठ के समीप रविवार को वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी अधिवकातओं ने बैठक कर अधिवक्ताओं से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की.
बताया गया अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर हमारा आंदोलन जारी रहेगा. वनभोज सह मिलन समारोह में बार से जुड़े सभी अधिवक्ता शामिल होकर वनभोज का आनंद लिया. बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वरीय अधिवक्ता ओमप्रकाश ने कहा वनभोज सह मिलन समारोह में अधिवक्ता एक दूसरे से मिल कर अपने रिश्तों को और मजबुत कर रहे हैं. इसमें आप सभी की सहभागिता बहुत ही अच्छा लगा.
इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा वार्षिक कार्यक्रम की रुपरेखा पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल महतो, जिला बार एसोसिएशन के प्रशासनिक सचिव भीम सिंह कुदादा, लोक अभियोजक अजय राय, एपीपी प्रवीण कुमार, अधिवक्ता अनूप कुमार साहू, राधेश्याम साह, निर्मल आचार्य, राजेश बिहारी, बिरेन महतो, दीपक सतपती, दशरथ महतो, दीपक महापात्र, काशी नाथ महतो, तुलेश्वर महतो, दिलीप साहू, सपन महतो, सुमित कर्मकार, आशुतोष कुमार, तपन मालाकार, सरोज महाराणा, अभिषेक कुमार, सुशील पोद्दार, गोलक बिहारी व प्रमोद कुमार समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur