सरायकेला: मंगलवार को बार एशोशियन सरायकेला की एक आकस्मिक बैठक बार भवन में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बार एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने की. साथ में उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, सचिव देवाशीष ज्योतिष भी मौजूद रहे. बैठक में अधिवक्ता काशी नाथ साहू के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया.
बैठक को अध्यक्ष प्रभात कुमार के अलावा उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वरिष्ठ अधिवक्ता केपी दुबे, आशीष पात्र एवं अधिवक्ता राजकुमार साहू ने संबोधित किया. इस बैठक में बड़ी संख्या में बार के सदस्य उपस्थित थे. इनमें मुख्य रूप से निर्मल आचार्य, भीमसेन कुदादा, गौतम मुर्मू, तपन कुमार मालाकार, केदारनाथ अग्रवाल, भीम महतो आदि शामिल रहे. वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि दिवंगत साहू एक मिलनसार कर्मठ एवं बेहद ही प्रतिभाशाली अधिवक्ता थे. उन्होंने अपने जीवन काल में बार में बहुमूल्य योगदान दिया था. उसके आकस्मिक निधन से बार को अपूरणीय क्षति हुई है. सभा के अंत में बार के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा. एसोसिएशन की परम्परा के अनुसार मंगलवार को सभी अधिवक्ता स्व. साहू के सम्मान में सभी प्रकार के न्यायिक कार्य से अलग रहे एवं एक भी अधिवक्ता किसी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए.