सरायकेला: (Pramod Singh) जिला बार एसोसिएशन ने नयी शुरुआत की है. सोमवार को जिला बार एसोसिएशन ने जिले के सबसे वरिष्ठ विद्वान अधिवक्ता 85 वर्षीय गोलक बिहारी पति को उनके दफ्तर (सिरिस्ता) में जाकर उनके वाकलत के 58 साल पूरा होने पर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का शुभकामना संदेश भी सौंपा. जिसमें उनके दीर्घायु होने की कामना की गई है.
जिला बार एसोसिएशन के इस पहल पर वरिष्ठ अधिवक्ता भावुक हो गए. उन्होंने अधिवक्ताओं को ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी, एवं सभी अधिवक्ताओं को अपने वरिष्ठ से सीखने की नसीहत दी. उन्होंने बताया कि जब 1964 में वकालत शुरू की थी, उस वक्त सरायकेला बार में मात्र 17 अधिवक्ता ही थे. उस वक्त अध्यक्ष जेएन सिंहदेव सचिव एनएन ज्योतिष, अधिवक्ता हेमेंद्र कुमार पटनायक, पीके दास, तारिणी प्रसाद सारंगी, मिहिर कवि, एनएन सेन, दिव्ययेन्दू गोपाल बागची, गौरीशंकर सतपति सरीखे अधिवक्ता काफी सक्रिय थे. वे सभी को याद कर भावुक नजर आए. इसकी जानकारी जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने दी. उन्होंने कहा यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.