सरायकेला (Pramod Singh) जिला बार काउंसिल के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश की शिकायत पर विद्युत विभाग के महाप्रबंधक ने गंभीरता दिखाते हुए सरायकेला प्रमंडल के विद्युत कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर सरायकेला कोर्ट परिसर सहित जिला मुख्यालय के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में निगम के नियमानुसार लोड शेडिंग फ्री जोन मुहैया कराने का निर्देश दिया है.
साथ ही इस संबंध में कार्यवाई सुनिश्चित कर उन्हें अवगत कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि जिला बार एसोसिएशन के पत्रांक संख्या DBA/55/2022 दिनांक 13/ 05/ 2022 के माध्यम से सरायकेला प्रमंडल विद्युत कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखते हुए न्यायालय परिसर में लोड शैडिंग की समस्या से अवगत कराते हुए लोड सेटिंग फ्री जोन बनाने की मांग की गई थी. साथ ही जिला मुख्यालय होने के कारण जिले के तमाम सरकारी कार्यालयों को भी लोड शैडिंग फ्री जोन बनाने की मांग की गई थी. इसकी प्रतिलिपि विद्युत महाप्रबंधक को भी भेजी गई थी, बावजूद इसके इस दिशा में पहल नहीं की गई थी. जिसको लेकर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता ने नाराजगी जताते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता के खिलाफ पुनः शिकायत दर्ज कराई थी. उसी के आलोक में यह आदेश पारित किया गया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा की विद्युत कार्यपालक अभियंता कब तक इसे अमलीजामा पहनाते हैं.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन