सरायकेला/ Pramod Singh जिला बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम आ गया है. प्रभात कुमार फिर से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं. वहीं पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चुनाव हार गए हैं. उन्हें केदार अग्रवाल ने 6 वोट से हराया है.
विज्ञापन
जनरल सेक्रेटरी के पद पर देवाशीष ज्योतिषी, जॉइंट सेक्रेटरी जलेश कवि, लाइब्रेरी सेक्रेटरी तपन मालाकार और ट्रेजर एलडी नायक और असिस्टेंट ट्रेजरर के रूप में दुर्गा चरण जोंको चुने गए हैं. वहीं एक्सिक्यूटिव मेंबर के रूप में भीम महतो, लोकनाथ केसरी, प्रदीपेंदु रथ, रजत कुमार पटनायक, सरोज महाराणा और सुकुमती हेसा चुनी गई है.
विज्ञापन