सरायकेला: जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में शनिवर को बार भवन में अधिवक्ता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सरायकेला प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, पीडीजे फैमिली कोर्ट राजकुमार मिश्र, एडीजे- 2 कनकन पट्टादार, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, जिला बार एसोसिएशन के सबसे वरिष्ठ अधिवक्ता गोलक बिहारी पति, सचिव देवाशीष ज्योतिषी ने संयुक्त रूप से
भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.
जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश में बताया कि. सरायकेला बार अधिवक्ताओं के विकास के लिए लगातार काम कर रहा है. यह झारखंड का पहला बार है जहां महिला अधिवताओं को मैटरनिटी बेनिफिट के रूप में 10 हजार एवं अधिवक्ताओं के अधिकत दो बेटियों की शादी में बार से सहयोग करने का प्रावधान अप्रैल 2022 में पास किया गया. उन्होंने बताया गया जिला बार भवन के जमीन के लिए सरकार की ओर से प्रस्ताव मांगा गया है, जो उपायुक्त के यहां लंबित है. उन्होंने पीडीजे से इस दिशा में पहल करने की अपील की.
इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े सभी अधिवक्ताओं को नए साल की डायरी, पेन और मिठाईयां दी गई. इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव (प्रशासन) भीम सिंह कुदादा, लाइब्रेरी सचिव निर्मल कुमार आचार्य, सुश्री पुष्पा दास, लोकनाथ केसरी, सीजेएम मंजू कुमारी, एसीजेएम सुश्री काव्यांजलि टोप्पो, सुशील कुमार पिंगुआ, वरिष्ठ अधिवक्ता केपी दुबे, आशीष पात्रा, सुबोध हाजरा, नायकी हेम्ब्रम, अनिल सिंह, दुर्गा चरण जोंको, शेफाली मंडल, जलेश कवि, दशरथ महतो, काशीनाथ महतो, भीम महतो, लखींद्र नायक, लोकनाथ केशरी, डीसी जोंको, श्रीमती रिंकू सिन्हा सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने किया जबकि संचालन एसोसिएशन के सचिव देवाशीष ज्योतिषी ने किया.