सरायकेला : झारखंड उच्च न्यायालय के जस्टिस एसएन पाठक जिला बार एसोसिएशन के बुलावे पर बार भवन पहुंचे जहां उनका स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार समेत सभी अधिवक्ताओं ने किया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, उपायुक्त रविशंकर शुक्ल, पुलिस अधीक्षक विमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह भी मौजूद रहे. बार एसोसिएशन की ओर से जस्टिस एसएन पाठक को अवगत कराया गया कि कोर्ट में लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की भारी कमी है जिसे कोर्ट में कामकाज प्रभावित होता है
वही स्टेनो की भी भारी कमी है. कोर्ट में लेबर कोर्ट एवं रेलवे कोर्ट की भी मांग की गई है. इस दौरान जस्टिस एसएन पाठक ने कहा कि कोर्ट में स्टाफ की कमी से उच्च न्यायालय पर गंभीरता से रखूंगा. अधिवक्ताओं के हर मांग पर हाई कोर्ट अवश्य विचार करेगा और समाधान की कोशिश की जाएगी. उन्होंने एसोसिएशन के सभी कर्मियों के प्रयास को सराहा.
इस अवसर पर इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सचिव, देवाशीष ज्योतिषी, लाइब्रेरी सेक्रेटरी निर्मल कुमार आचार्य, कोषाध्यक्ष नायकी हेंब्रम, उपकोषाध्यक्ष दुर्गा चरण जोंको,वरिष्ठ अधिवक्ता जैन पांडा, आशीष पात्रा, शंकर प्रसाद सिंहदेव, नैना पहाड़ी, केदार अग्रवाल समेत और अधिवक्ता मौजूद रहे.