सरायकेला (Pramod Singh) जिला बाल कल्याण समिति ने बाल अपराधों के प्रति लोगों व बच्चों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया. इसके तहत शुक्रवार को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो ने प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय तितिरबिला पहुंचकर छात्रों को बाल अपराधों के प्रति जागरूक किया.
उन्हें बाल श्रम, पॉक्सो, बधुंवा मजदूरी सहित विभिन्न कानूनी जानकारी दी गई. बताया गया 18 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ किसी तरह का अनैतिक कार्य अपराध है. बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098,स्पोंशरशिप योजना, बाल श्रम, बाल विवाह कानून की जानकारी दी गयी. इस दौरान बच्चों को मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव भी बताए गए. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक लालमोहन हेम्ब्रम, अरुण सोरेन, दखिन हेम्ब्रम व सुकमती समेत अन्य उपस्थित थे.

Exploring world


विज्ञापन
विज्ञापन