सरायकेला (Pramod Kumar Singh): सरायकेला प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय नुपुंग में शनिवार को जिला बाल कल्याण समिति द्वारा छात्र छात्राओं को स्पॉन्सरशिप एवं चाइल्ड लाइन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोहित महतो ने छात्र छात्राओं को बताया कि भारत सरकार द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना चलाई जा रही है जिसमें कोविड-19 या अन्य कारणों से जिन परिवारों के माता पिता की मौत हुई है उन परिवारों के बच्चों का देखभाल किया जाना है. उन्होंने चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कभी भी किसी प्रकार की संकट में 1098 पर कॉल किया जा सकता है. उन्होने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम एवं किशोर न्याय अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए छात्र छात्राओं को जागरुक किया.
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सपन कुमार महतो,शिक्षक तरुण कुमार प्रधान,किशोर सिंह यादव,प्रकाश टुडू,सुनीता महतो,मोगली महतो व तारा महतो समेत अन्य उपस्थित रहे.