सरायकेला: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के तत्वाधान दिए गए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 सप्ताह के कार्यक्रम और गतिविध कैलेंडर के अनुसार जून महीने की द्वितीय शनिवार को स्कूली बच्चों ने क्ले आर्ट के विषय में जाना. इस अवसर पर सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत बालक मध्य विद्यालय सरायकेला के स्कूली बच्चों के साथ मां श्यामा शिल्पालय पहुंचे.
विज्ञापन
जहां उन्होंने बच्चों को क्ले आर्ट के माध्यम से झारखंड की संस्कृति के संबंध में जानकारियां दी. इस मौके पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस, स्वामी विवेकानंद एवं ओल चिकी लिपि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू की क्ले आर्ट से बने प्रतिमूर्तियों के दर्शन कराते हुए उनके संबंध में विस्तार पूर्वक बताया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक सहित सरायकेला प्रखंड के एमडीएम सेल प्रभारी राजाराम महतो मौजूद रहे.
विज्ञापन