सरायकेला/ Pramod kumar Singh : शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दुराइबुरु एवं अपर उपायुक्त सुबोध कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण “स्वच्छता ही सेवा है” अभियान की सफलता के लिए जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त के द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला को निर्देशित करते हुए कहा कि जागरूकता वाहन निर्धारित रूट चार्ट के तहत सभी प्रखंडों में भ्रमण करें यह सुनिश्चित करे ताकि अभियान के उद्देश्यों को पूर्ण करने हेतु क्षेत्र की आमजनमानस को जागरूक किया जा सके.
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्राथमिकताओं सफल बनाने, खुले में शौच मुक्त घोषित करने व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा अन्य लोगो को भी प्रेरित करने का संकल्प हेतु स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी. उपायुक्त नें शपथ में संकल्प दिलाया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को स्वीकार करने के लिए हम अपने ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त की स्थिति में अस्तित्व प्रदान करने की ओर पहल करेंगे. साथ ही हम अपने ग्राम-पंचायत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करेंगे. हम अपने गांव में होने वाले शादी-विवाह या कोई भी उत्सव में पत्ते वह मिट्टी से बनी सामग्री का उपयोग करेंगे. प्लास्टिक कचरा से पानी एवं मिट्टी को दूषित होने से बचाएंगे. सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करने के लिए कपड़े का थैला का उपयोग करेंगे.
इसके बावजूद अगर हमारे गांव या पंचायत में प्लास्टिक की उपयोग होती है तो उसे हम घर के स्तर पर जमा करेंगे, ना ही उसे फेंकेंगे और ना ही जलाएंगे. घर के स्तर पर जमा प्लास्टिक को पंचायत स्तर पर बनने वाले प्लास्टिक पृथकीकारण केंद्र में भेजेंगे. पुराने प्लास्टिक को हम पंचायत के लिए आय का साधन बनाएंगे. अपने गांव एवं पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे.
कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रंजीत ठाकुर, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के पदाधिकारी तथा समाहरणालय स्थित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.