सरायकेला: शुक्रवार सुबह 11 बजे से टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसको लेकर एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने गुरुवार को एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिले के सभी थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को जागरूक करेगी.
विदित हो कि यह कार्यक्रम बीते 10 सितंबर को निर्धारित था, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया था. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी शिकायत और समस्याओं से अवगत कराएं एवं अपनी समस्याओं का त्वरित निपटारा कराएं. उन्होंने जिले वासियों से अनुरोध किया है कि अपने आसपास, गांव- मोहल्ले के लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जागरूक करें, ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके. उन्होंने बताया कि झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से पूरे राज्य में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है. इसमें प्रखंड कार्यालय एवं थाना के पदाधिकारी से संपर्क कर आम नागरिकों से प्राप्त लिखित एवं मौखिक शिकायतों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. इसमें प्रखंड के प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी भाग लेकर आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे.