सरायकेला/ Pramod Singh आम तौर पर ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर बहुओं के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आता है. मगर मंगलवार को ससुराल वालों की प्रताड़ना के तंग आकर दामाद द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना मंगलवार दोपहर करीब 3: 30 बजे की है. जहां करण हेंब्रम नमक बीस वर्षीय युवक ने सरायकेला के माजना घाट पुलिया से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के बाद राहगीरों और नदी में नहा रहे लोगों द्वारा युवक को पानी से बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई. घटना के बाद युवक को सदर अस्पताल सरायकेला के एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. करण हेंब्रम ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि उसके सास- ससुर द्वारा हमेशा उसके साथ मार- पीट किया जाता है और पैसे की मांग की जाती थी. दो माह पहले उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी को जबरन अपने साथ लेकर चले गए. उसके बाद से वह अकेला रह रहा था. दो माह पहले भी करण हेंब्रम ने संजय नदी से कूदकर अत्महत्या करने का प्रयास किया था. उस समय राहगीरों ने उसे पुल के नीचे कूदने से बचा लिया था.
बताते चलें कि करण हेंब्रम खरसावां के हेस्सा ग्राम के नावाडीह टोला का रहने वाला है. वह सरायकेला के संजय ग्राम में किराए के मकान में रहकर चना- मुढ़ी और पकौड़ी बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण- पोषण करता है.