सरायकेला (Pramod Singh) कृषि विभाग के विभिन्न पदों पर समायोजन करने की मांग को लेकर झारखंड आत्मा कर्मी संघ के आह्वन पर कर्मियों ने शनिवार को सरायकेला के आत्मा कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. आत्मा कर्मियों ने कहा कि आत्माकर्मियों द्वारा कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान योजना के लाभुकों का केवाइसी, झारखंड राज्य फसल राहत योजना, मिट्टी जांच हेतु नमूनों का संग्रहण, खरीफ एवं रबी मौसम में बीज का वितरण, ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसानों का निबंधन, आत्मा के तहत प्रशिक्षण, परिभ्रमण, प्रत्यक्षण, किसान गोष्ठी व कृषक पाठशाला का संचालन किया जाता है,
लेकिन सरकार द्वारा आत्मा कर्मियों को उपेक्षित किया जा रहा है. उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. आत्माकर्मी विगत कई वर्षों से कृषि विभाग में समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि आत्माकर्मियों को प्रत्येक माह मानदेय व वेतन नहीं मिलता है. उन्हें साल में दो बार ही पूरे साल का मानदेय व वेतन दिया जाता है. इससे आत्माकर्मियों को आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आत्मा कर्मियों ने कहा कि अगर एक दिवसीय प्रदर्शन के बाद भी सरकार द्वारा कोई पहल नहीं की जाती है तो 5 सितंबर से एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल एवं सात सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा.
मौके पर परियोजना उप कर्मियों ने अपने समकक्ष पद पर समायोजन करने,10 वर्ष से अधिक समय से कार्य कर चुके कर्मियों की सेवा नियमित करने व मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर निदेशक समिति झारखंड के नाम एडीसी सुबोध कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा.