सरायकेला: आत्मा कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को डिप्लोमा इन एग्रीक्लचर एक्सटेंशन सर्विस फॉर इनपुट डीलर्स देसाई प्रोगाम के तहत उर्वक, बीज, कीटनाशी अनुज्ञप्ति धारी विक्रेताओं के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर ने सभी विक्रेताओं से क्रमवार जानकारी लेते हुए ससमय लाइसेंस का नवीकरण करने का निर्देश दिया. कहा तय समय सीमा तक लाइसेंस का नवीकरण नही होने पर लाइसेंस स्वत: निरस्त हो जाएगा. उन्होंने कहा किसानों की बेहतरी के लिए सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है और वर्ष 2022 तक सभी किसानों का आय दोगुना करने का लक्ष्य है. वैज्ञानिक युग में खेती भी तकनीक आधारित हो गई है. ऐसे में फसलों की सुरक्षा करके लागत को कम और उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है. जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में डीडीएम नाबार्ड सिद्धार्थ शंकर द्वारा देसी पार्टिसिपेंट्स को माइक्रो फाइनेंस इन एवं रूरल रेन उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी गई. मौके पर उप परियोजना निदेशक आत्मा विजय कुमार सिंह एवं देसी फैसिलिटेटर डी एन सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-12th-round-counting सरायकेला: 12 वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चंपाई सोरेन झामुमो के गणेश महाली से 24655 मतों से आगे
- saraikela-11th-round-counting सरायकेला: 11 वें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएमएम के गणेश महाली से 24202 मतों से आगे
- saraikela-10th-round-counting सरायकेला: दसवें राउंड की समाप्ति के बाद, चंपाई सोरेन 28905 मतों से आगे
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे