सरायकेला: छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री के कर कमलों से प्राप्त पुरस्कार की रंगीन चित्र फ़्रेम और छऊ मुखौटा भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.


मालूम हो कि सिविल सेवा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को आकांक्षी प्रखंड गम्हरिया के पूरे देश में अव्वल आने पर सम्मानित किया है. उक्त अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि छऊ कला और कलाकारों के प्रति प्रशासन गंभीर है. इसके विकास हेतु संबंधित विभाग के साथ पत्राचार किया जाएगा. उपायुक्त ने आगे कहा कि आगामी 30 अप्रैल को जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर छऊ महोत्सव के दौरान मौसम अनुकूल न रहने के कारण सम्मान से छूटे छऊ कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.
ये रहे मौजूद
मौके पर आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी, अध्यक्ष भोला महांती, सचिव सुदीप कबी, एसएनए अवार्डी गुरु बृजेंद्र पटनायक, गुरु मनोरंजन साहू, असित पटनायक, अमलेश सिन्हा, पंकज साहू, अभिनाश कबी सहित कई कलाकार उपस्थित थे.
