सरायकेला Report By Pramod Singh प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में शुक्रवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से प्रखंड के आरोग्यदूतों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया.
प्रशिक्षण में प्रखंड अंतर्गत संचालित सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत एक किशोर और एक किशोरी के साथ विद्यालय के एक शिक्षक को हेल्थ एंड वेलनेस का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक साल्ही मुर्मू एवं लक्ष्मी बोदरा ने सभी को पांच स्वास्थ्य मॉडल के ऊपर जानकारी दिया. जिसमें लाइफ स्किल, न्यूट्रिशन मेंटल हेल्थ, सामान्य हिंसा एवं इंज्यूरी के अलावे सेक्सुअल हेल्थ के ऊपर विस्तार पूर्वक बताया. जानकारी देते हुए बीईईओ ने बताया कि पढ़ाई के साथ- साथ बच्चों को लाइफ स्किल एवं उत्तम स्वास्थ्य की जानकारी महत्वपूर्ण है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित मानसिक परियोजना के अंतर्गत एक किशोर व किशोरी के साथ विद्यालय के एक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्राप्त सभी आरोग्यदूत विद्यालय के अन्य किशोर व किशोरियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति उन्हे जागरूक करेंगे.
प्रशिक्षण में प्रखंड के 34 विद्यालय के आरोग्य दूत के रूप में चयनित एक- एक शिक्षक एवं एक- एक किशोर एवं किशोरी शामिल हुए.