खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 21 वां जिला फुटबॉल लीग अर्जुना कप फुटबॉल का विधिवत उद्घाटन रविवार 31 जुलाई को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में होगा. इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 12 टीमें भाग ले रही है. यह प्रतियोगिता आगामी 20 अगस्त तक चलेगी. प्रतिदिन 4 टीमों के बीच मैच खेला जाएगा. उद्घाटन मैच आवासीय फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर बना टुडे यान एफसी के बीच 2:00 बजे से खेला जाएगा.
जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन सरायकेला- खरसावां द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 1 अगस्त से प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच का रिपोर्टिंग टाइम 12:30 बजे जबकि दूसरे मैच का रिर्पोटिंग टाइम 2:00 बजे से होगा. 1 अगस्त सोमवार को पहला मैच पदमपुर बनाम फुटबॉल क्लब बुरुडीह, जबकि दूसरा मैच गोल्डन क्लब सिनी बनाम तितिरबेला सरायकेला के बीच होगा. 2 अगस्त को पहला मैच एमसी जो जोड़ी बनाम अशोका इंटरनेशनल जबकि दूसरा मैच यूएससी रीडिंग बनाम अर्जुना फुटबॉल एकेडमी के बीच होगा. 3 अगस्त का पहला मैच रीडिंग फुटबॉल क्लब बनाम 7 साइड फुटबॉल एसोसिएशन के बीच जबकि दूसरा मैच ट्रेनिंग सेंटर बनाम तितिरबिला के बीच होगा. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के नियमों के तहत लीग मैच का संचालन किया जाएगा.