सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला स्थित मां झुमकेश्वरी पूजा स्थल पर आखान के दिन सोमवार को कोल्हान प्रमंडल के अर्जुन समाज का मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. इस मौके पर अर्जुन समाज के लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार मां झूमकेश्वरी की पूजा-अर्चना की. सरायकेला में खरकई नदी के तट पर स्थित मां झुमकेश्वरी पूजा स्थल पर लोगों की आस्था एवं विश्वास है और सुख, शांति व स्मृद्धि के लिए यहां आकर लोग झुमकेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना करते हैं. आखान जात्रा पर शुभ कार्य का शुभारंभ के पहले झूकेश्वरी माता की पूजा-अर्चना करने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है.
अर्जुन समाज के लोग मकर संक्रांति के बाद मां झुमकेश्वरी की पूजा-अर्चना कर मिलन समारोह आयोजित कर पिकनिक मनाते हैं. प्रतिवर्ष की भांति कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न क्षेत्र से आकर हजारों की संख्या में अर्जुन समाज के लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार मां झुमकेश्वरी की पूजा-अर्चना की. माता की पूजा में मुर्गे की बलि दी गई और समाज के लोगों ने खरकई नदी के तट पर सपरिवार पिकनिक मनाया. समाज के लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देते हुए सुख-शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की.