खरसावां: जमशेदपुर में आयोजित सीनियर नेशनल इंडियन राउंड आर्चेरी चैंपियनशीप में जिला के दो तीरंदाजों ने तीन कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. इंडियन राउंड के बालिका वर्ग में तीरंदाज सुमन गोप ने दो कांस्य पदक तथा बालक वर्ग में माधव बिरुवा ने भी एक कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है.
विज्ञापन
जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन के दौरान भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मेडल पहना कर विजेताओं को पुरस्कृत किया. मौके पर मुख्य रुप से भारतीय तीरंदाजी संघ के संयुक्त सचिव सुमंत मोहंती, कोच बीएस राव, सुमित मिश्रा, हरेंद्र सिंह, शिव कुमार कुंभकार, रजनी पात्रो आदि मौजूद रहे. इन तीरंदाजों की उपलब्धि पर सरायकेला- खरसावां जिला तीरंदाजी संघ की अध्यक्षा मीरा मुंडा ने भी बधाई दी है.
विज्ञापन