सरायकेला (प्रमोद सिंह) झारखंड सरकार के महत्वकांक्षी योजना “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के नौवें दिन सरायकेला प्रखंड के पांड्रा पंचायत भवन में शिविर लगाया गया. जहां सुबह से ही लाभुक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने पहुंचते रहे. यह सिलसिला देर शाम तक चला.
लाभुकों को जागरूक करने के लिए शिविर में नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान कुल 21 जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाए गए. जहां लाभुकों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान कराया गया.
video
लाभुकों की हौसला अफजाई करने जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, प्रमुख लक्ष्मी गगराई मुखिया गीता केराई, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सहित प्रखंड के सभी विभागों के कर्मी मौजूद रहे, जो सुबह से ही शिविर में पहुंचने वाले लाभुकों की समस्याओं का समाधान करते नजर आए.
video
जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने सरकार के इस अभियान की भूरी- भूरी सराहना की और कहा इस शिविर में लाभुकों को मिलने वाले समाधान से हम जनप्रतिनिधियों को काफी सहूलियत हो रही है. उन्होंने सरकार के प्रयासों की सराहना की, साथ ही लोगों से शिविर में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की.
बाईट
सोनाराम बोदरा (जिप अध्यक्ष)
वहीं प्रमुख लक्ष्मी गागराई ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को बेहद ही लाभकारी योजना बताया और कहा इससे छात्राओं को पढ़ने- लिखने में काफी सहूलियत होगी. उन्होंने भी सरकार के इस प्रयास की सराहना की.
बाईट
लक्ष्मी गागराई (प्रखंड प्रमुख)
प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने झारखंड सरकार के इस अभियान को एक बेहतर कदम बताया और कहा वैसे लाभुक जो किसी न किसी कारणों से प्रखंड तक नहीं पहुंच पाते थे आज पंचायत में शिविर लगने से लाभान्वित हो रहे हैं. उन्हें और उनके कर्मचारियों को भी योजना से जुड़ने में काफी खुशी हो रही है.
बाईट
मृत्युंजय कुमार (बीडीओ- सरायकेला)
बता दें कि बीते 12 अक्टूबर से राज्य के सभी 24 जिलों के 264 प्रखंडों के 4351 पंचायतों एवं 50 शहरी एवं ग्रामीण निकायों में “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम” चलाई जा रही है. इसके माध्यम से सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचा रही है. शिविर दर शिविर लाभुकों की भीड़ सरकार के अभियान की सफलता की कहानी बयां कर रही है. सबसे अहम बात यह है कि सरकार के तमाम विभागों के कर्मचारी नियमित रूप से शिविर में पहुंच रहे हैं और लाभुकों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ रहे हैं. आमतौर पर लोग योजनाओं का लाभ लेने महीनों सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटते रहते हैं, मगर इस शिविर में पहुंचकर लाभुकों के चेहरे खुशी से खिल रहे हैं जो सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के सफलता की कहानी बयां कर रहा है.
बाईट
लाभुक