सरायकेला: सरायकेला जिले में “आपकी सरकार- आपके अधिकार- सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिले के चार पंचायत सरायकेला प्रखंड के मोहितपुर पंचायत भवन, खरसावां प्रखंड के पंचायत जोजोडीह, ईचागढ़ प्रखंड के पंचायत के लेपाटांड, चांडिल प्रखंड के पंचायत खूंटी एवं दो नगर निकाय क्षेत्र नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 06 तथा कपाली नगर परिषद के वार्ड 6 में शिविर का आयोजन किया गया. सरायकेला के मोहितपुर पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय पदाधिकारी सह स्थापना उप समाहर्ता प्रमोद कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार व अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में 800 से अधिक लाभुकों ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. शिविर में जेएसएलपीएस के तहत फूलो- झानो आशीर्वाद योजना के तहत 2 लाभुकों को लाभान्वित किया गया जो पूर्व में हड़िया आदि बेचकर जीवन यापन करती थी. उन महिलाओं को मुख्यधारा में शामिल करने हेतु इस योजना से जोड़कर 10-10 हजार की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई. शिविर में विभिन्न विभागो द्वारा स्टॉल लगाकर लोगो को योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन भी लिए गए. सरायकेला के मोहितपुर में 489 आवेदन में 403 मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. खरसावां के जोजोडीह में 301 में 141, ईचागढ़ के लेपाटांड में 341 में 171, चांडिल के खूंटी में 331 में 156, आदित्यपुर के वार्ड 6 में 210 में 154 व कपाली के वार्ड 6 में 86 में सभी 86 मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. इस प्रकार शुक्रवार को जिले के छह पंचायतो में लगी शिविर में कुल 2154 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 1354 मामलो का निष्पादन किया गया.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video