सरायकेला/ Pramod Singh भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सह निरसा विधायक अर्पणा सेनगुप्ता अपने एकदिवसीय दौरे पर शनिवार को सरायकेला पहुंची. जहां पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड की हेमंत सोरेन गठबंधन सरकार के 4 सालों के क्रियाकलापों के खिलाफ के 20 पन्नों का आरोप पत्र जारी किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल, जंगल व जमीन के नाम पर राजनीतिक कर रही है परंतु जल ,जंगल व जमीन के असली हकदार यहां के आदिवासियों के हित के लिए एक भी काम नहीं की है. उन्होंने कहा कि वनपट्टा, नौकरी में 28 प्रतिशत आरक्षण , दलितों को सरकारी नौकरी में 12 प्रतिशत आरक्षण, किसानों को मुफ्त में बिजली अन्य कई योजनाओं में राज्य सरकार फिसड्डी साबित हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड बदहाल है और हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार मालामाल हो रही है. केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजना का बंदरबांट कर अधिकारी मालामाल हो रहे हैं. राज्य में सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं रही है. महिलाएं खुद को राज्य में असुरक्षित महसूस कर रही है. हत्या, दुष्कर्म, लूट व अपहरण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हेमंत सरकार के कार्यकाल में बालू एवं कोयला का जमकर लूट हुआ है और सरकार के मंत्री-संतरी मालामाल हुए हैं. झूठे वादों में किसान छले गए वहीं युवाओं को 1 साल में 5 लाख की नौकरी देने का वादा कर सत्ता में आई हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार ने युवाओं को सड़क पर रोजगार के लिए आंदोलन करने को विवश कर रखा है. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, जिला मंत्री दुलाल स्वांसी और मीडिया प्रभारी सोहन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे.