सरायकेला- खरसावां जिले में खास समुदाय के यवकों द्वारा ट्यूशन जाने के क्रम में हिन्दू लड़की को छेड़ने उसका विरोध करने पर युवकों ने लड़की के माता- पिता की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है.
मामला बिगड़ता देख बीते शनिवार को टेंटोपोशी में महा पंचायत बुलाई गई, जिसमें चार पंचायतों चमारू, टेंटोपोसी, नारायणपुर और बांधडीह के ग्रामीण शामिल हुए.
मामला बिगड़ता देख सरायकेला एसडीओ चार थानों के थानेदार टेंटोपोसी पंचायत भवन पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को आरोपियों पर कार्यवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.
बताया जा रहा है कि ट्यूशन पढ़ने जा रही एक हिंदू किशोरी से खास कौम के युवकों ने पहले छेड़खानी की और उसका मोबाइल नंबर मांगा. किशोरी ने इसका विरोध किया और अपनी आपबीती अपने माता- पिता को बताई. किशोरी के माता- पिता ने जब इस छेड़खानी का विरोध किया तो युवकों ने उनकी पिटाई कर दी. घटना के विरोध में टेंटोपोशी पंचायत भवन परिसर में चार पंचायत टेंटोपोशी, चमारू, नारायणपुर व बांधडीह गांव के ग्रामीण जुटे और बैठक की. इसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जानकारी मिलते ही एसडीएम रामकृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ वार्ता की. आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद किशोरी पक्ष के लोग शांत हुए.