सरायकेला / Pramod Singh, अब जिले में अपराधियों की खैर नहीं. रविवार को सरायकेला के सदर अस्पताल के पास एंट्री क्राइम चेकिंग चलाया गया, जिससे चालकों और वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस पधाधिकारी व पुलिस के जवान सड़क पर आने जाने वाले गाड़ियों की तलाशी ली गई. कुछ चालकों को पुलिस ने फटकार भी लगाई .
विज्ञापन
अब जिले में अपराध और हिंसा पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा गया है. सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार ने बताया एंट्री क्राइम चेकिंग एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा है. उन्होंने वाहन मालिकों से पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की. वाहन मालिकों को ट्रैफिक नियमों का कड़ई से पालन करने को कहा. अन्यथा कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई.इस दौरान 100 छोटे बड़े वाहनों की जांच की गयी.
Video
विज्ञापन