सरायकेला/ Pramod Singh नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गैरेज चौक स्थित प्राचीन जाहिरा देवी स्थल पर बाबा आंकलपाट की वार्षिक पूजा का अयोजन किया गया. पूजा में दिउरी अशोक नायक ने पारंपरिक और विधि- विधान के साथ लगभग 300 साल से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया. वार्षिक पूजा में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी भी शामिल हुए.


चौधरी ने बाबा आंकलपाट के दरबार में मत्था टेका और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष क्षेत्र की खुशहाली के लिए बाबा आंकलपाट की वार्षिक पुजा का अयोजन किया जाता है. यह परम्परा राजा रजवाड़े के समय से चली आ रही है. श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिवर्ष श्रद्धा और भक्ति भाव से बाबा की पूजा- अर्चना की जाती है.
मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद मनबोध साथुवा, बीजू दत्ता, भरत कामिला एवं किशन कामिला सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
