सरायकेला/ Pramod Singh जिले की सड़कें दिन में जहां जानलेवा बनती जा रही है वहीं रात के अंधेरे में यहां की सड़कों पर तस्करों का बोलबाला है. इसका एक नजारा शनिवार की रात देखने को मिला हालांकि पुलिस ने इस मामले में खुद को अनजान बताया है. मगर करीब तीन घंटे तक कांड्रा थाना से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित शेन इंटरनेशनल स्कूल के समीप मुख्य सड़क पर सबकुछ चलता रहा और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी यह बात हजम नहीं हो रहा है.
क्या है मामला
दरसल शनिवार की देर रात कांड्रा थाना अंतर्गत शेन इंटरनेशनल स्कूल के समीप कांड्रा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर मवेशियों से भरा एक वाहन पलट गया. सारे मवेशी बीच सड़क पर बिखर गए. इस दौरान मवेशी तस्कर गिरोह वाहन को सीधा करवाकर मवेशी सहित लेकर मौके से चलते बने. सूत्र बताते हैं कि वाहन पलटने की सूचना पर कांड्रा थाने की पुलिस वहां पहुंची थी, मगर थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने इससे इंकार किया है.
बड़ा सवाल
ऐसे में अहम सवाल ये है कि करीब तीन घंटे तक कांड्रा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर रात के अंधेरे में तस्करी का खेला होता रहा और पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी जो साफ दर्शाता है कि जिले की पुलिस और खुफिया तंत्र कितना मजबूत है. वैसे इस खेल में कितने का खेला हुआ ये तो मवेशी तस्कर और कांड्रा पुलिस ही बता सकती है. खबर ये भी है कि जिले के एसपी को भी इसकी सूचना मिली थी, मगर उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. फिलहाल आप इस वीडियो को देखिये और अपनी जुबान बंद रखिये.
देखिये video