सरायकेला/ Pramod Singh जिले के बीरबांस पंचायत के चौड़ा गांव में शनिवार की देर रात मॉब लिंचिंग की एक और बड़ी घटना होते- होते रह गई. जहां स्थानीय गांव के ग्रामीणों ने पशु चोरी करते एक पशु चोर फक्र आलम उर्फ राजू को रंगे हाथों धर दबोचा. जबकि मौके से राजू के दो अन्य साथी इरफान और आजाद फरार होने में सफल रहे.
आक्रोशित ग्रामीणों ने धराए पशु चोर फक्र आलम उर्फ राजू को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की. जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा सुबह 6 बजे कोलाबिरा ओपी को दी गई. कोलाबिरा ओपी द्वारा इसकी विधिवत सूचना सरायकेला थाने को दी गई. जिसके बाद सरायकेला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर फर्क आलम उर्फ राजू को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में लेते हुए सरायकेला थाना लाया. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा सरायकेला थाना में दिए गए शिकायत के आधार पर सरायकेला पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ करते हुए फर्क आलम उर्फ राजू को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी. साथ ही मौके से फरार हुए फर्क आलम के दो अन्य साथियों इरफान और आजाद की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी. ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाएं इन दिनों आम बनी हुई है. जिससे ग्रामीण आक्रोशित है. कहा जा रहा है कि क्षेत्र के कई चिन्हित गांव में अवैध रूप से दर्जनों बूचड़खाने संचालित किए जा रहे हैं. जहां जमकर प्रतिबंधित मांस की खरीद- फरोख्त जारी है. ग्रामीण बताते हैं कि जानते समझते हुए भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसा लगता है कि पुलिस को जिले में फिर से किसी बड़े घटना का इंतजार है.