सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत हुड़ांगदा गांव में प्रस्तावित आंगनबाड़ी भवन निर्माण के स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है. इसे लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि कुछ स्वार्थी लोग अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने निवास स्थान के बगल में ही आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराना चाहते हैं.
जो हुड़ांगदा गांव के आम बच्चों के लिए काफी दूर हो रहा है. विशेषकर गर्मी और बरसात के मौसम में बच्चों के आवागमन एवं ग्रामीणों के लिए काफी कष्टदायक होगा. उन्होंने बताया है कि बिना आमसभा किए आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए जगह चयनित किया गया है, जो न्यायोचित नहीं है. ग्रामीणों द्वारा इससे पूर्व भी एक आवेदन उपायुक्त को निबंधित डाक के माध्यम से भेजा गया था, परंतु कोई कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मांग की है, कि पुन: आम सभा का आयोजन कर आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए गांव वासियों द्वारा सर्वसम्मति से स्थल का चयन किया जाए. मौके पर ग्रामीणों में अनीमा गोडसोरा, मनीषा तापे, सरस्वती तापे, रांदाय गोडसोरा, कविता तांती, सोमवारी गोडसोरा एवं लादुरा तापे मौजूद रहे.