सरायकेला: आनंद मार्ग कॉपरेटिव सरायकेला जिला शाखा द्वारा रविवार को सरायकेला प्रखंड के मुंडाटांड गावं में सामूहिक श्रमदान से चेक डैम का निर्माण किया गया. आनंद मार्ग के सौजन्य से ग्रामीणों के सामूहिक श्रमदान से मुंडाटांड के नयाटोला क्षेत्र में एक चेक डैम का निर्माण किया गया. बताया गया कि नयाटोला क्षेत्र में सिर्फ एक फसल होता था, और किसान खेती के लिए बरसात के पानी पर ही निर्भर रहते थे, लेकिन अब चेक डैम के बन जाने से बरसात के पानी का लाभ किसानो को मिलेगा और किसान दो फसल कर सकते है. जिसके माध्यम से किसानो को आर्थिक लाभ होगा और भूमिगत जल स्तर भी मेंटेन रहेगा. श्रमदान कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश मुदी, मनसा सरदार, बालक मुदी, आशुतोष मुदी, गुरुचरण सरदार, बलराम मुदी व सुखराम सरदार समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
विज्ञापन
विज्ञापन