सरायकेला: पं बंगाल के पुरुलिया आनंद नगर में आयोजित विश्व्यापी धर्म महासम्मेलन में आनंद मार्ग प्रचारक संघ के पुरोधा प्रमुख श्रद्धेय आचार्य विश्व देवानन्द अवधूत जी द्वारा आनंग मार्ग प्रचारक संघ सरायकेला जिला शाखा को जनसेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह सम्मान आनंद मार्ग प्रचारक संघ जिला शाखा के भुक्ति प्रधान जगदीश की अनुपस्थिति में जनसंपर्क सचिव गोपाल बर्मन ने ग्रहण किया. जानकारी हो आनंद मार्ग प्रचारक संघ जिला शाखा द्वारा पिछले छह माह में वस्त्र वितरण, निःशुल्क मोतियाबिंद जांच व ऑपरेशन शिविर, रक्तदान शिविर, निःशुल्क चिकित्सा शिविर, नारी जागरूकता शिविर, तत्त्व सभा, निःशुल्क पेड़ पौधों का वितरण किया जा रहा है, जो लगातार जारी है. इस दौरान शाखा का आनंद मार्ग का प्रचार प्रसार करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा. बताया गया इससे पूर्व जिला शाखा के भुक्ति प्रधान जगदीश जी दो बार सर्वश्रेष्ट भुक्ति प्रधान का पुरस्कार पा चुके है. आनंद मार्ग के सुनील आनंद को भी जनसेवा के लिए विशेष रुप से सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया.


