सरायकेला: नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा बुधवार को सरायकेला खरसावां जिले के विद्यालयों में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको द्वारा किया गया. नीमडीह प्रखंड के अदारडीह गांव में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सुकरंजन कुमार और बबिता कुमारी की अगुवाई में पीपी गर्ल्स हाई स्कूल में विद्यालय के प्रधानाचार्य धनञ्जय कुमार के नेतृतव में फिट इंडिया फ्रीडम रन करवाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत फिट इंडिया शपथ से हुई. इसके तत्पश्चात प्रधानचार्य ने विद्यालय की छात्राओं को फिटनेस की महत्वता को समझाते हुए सभी को फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज़ को अपनाने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद दौड़ करवाया गया. जिसमे जलेश्वरी सिंह, संगीता सिंह, और दौलन रजक; प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया स्थान पर रहे. इसी क्रम में चांडिल प्रखंड के राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय चांडिल में प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक दीनबंधु महतो और सोमरा हांसदा ने विद्यालय के शिक्षक हरिपदो महतो, मिहिर चंद महतो आदि के सहयोग से फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ का सफल आयोजन कराया. जिसमे विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. दौड़ विद्यालय परिसर में फिट है तो हिट है, भारत माता की जय के नारो के साथ समापन हुआ.