सरायकेला: जिले में चल रहे अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ सरायकेला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसकी जानकारी देते हुए सरायकेला अंचल निरीक्षक राम अनूप महतो ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आमदा ओपी अंतर्गत गखुदीपीड गांव में मधुसुदन प्रधान द्वारा अवैध रूप से नकली विदेशी शराब बना कर बिक्री किया जा रहा है. उक्त सूचना से संबंधित जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए एक छापामारी टीम का गठन किया गया.
टीम के सदस्यों ने खुदीपीड़ मधुसुदन प्रधान के घर पर दबिश दी, जिसके बाद पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे शक के आधार पर सशस्त्र बल द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया. पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम मधुसुदन प्रधान बताया. सख्ती से पूछताछ के क्रम में मधुसूदन ने स्वीकार किया कि वह नकली विदेशी बनाकर बेचता है, तथा नकली विदेशी शराब अपने नवनिर्मित पक्के मकान में स्टोर करके रखता है.
टीम के सभी सदस्य मधुसुदन प्रधान को साथ लेकर उसके नवनिर्मित पक्के मकान पहुंची जहां से अलग- अलग ब्रांड लिखा हुआ कुल 48 शीशे के बोतल में भरे विदेशी शराब, 35 लीटर के दो बैरल (ब्लू रंग ) में अवैध विदेशी शराब भरा हुआ मैकडोवेल लिखा हुआ शीशे का खाली बोतल कुल 168 बोतल पीस, 375 एमएल रॉयल स्टेज प्रीमियर व्हिस्की प्रिंटेड कुल 50 कागज का स्टीकर शीट, मैकडॉवेल नंबर 1 लग्जरी प्रिंटेड हुआ कुल 40 कागज का स्टीकर शीट बरामद किया. बता दें कि फिलहाल राज्य के सभी शराब के ठेकों का निबंधन रद्द है. राज्य में शराब की बिक्री बंद है. ऐसे में अवैध शराब कारोबारी धड़ल्ले से नकली शराब के कारोबार में लिप्त हैं. आमदा ओपी प्रभारी चितरंजन कुमार की भूमिका इस पूरे ऑपरेशन में हम रही.