सरायकेला: एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र रांची द्वारा आत्मा सरायकेला के सहयोग से आत्मा कार्यालय के सभागार में बुधवार को जिले के प्रगतिशील किसान एवं प्रखंड स्तरीय कृषक कर्मियों के लिए राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एनपीएसएस) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ आत्मा के उप परियोजना निदेशक विजय कुमार सिंह द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.
सीआईपीएमसी रांची केंद्र प्रमुख सह वनस्पति संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार एचपी ने जिले के किसानों से उनके फसल में लगने वाले रोग व्याधि एवं उनके प्रबंधन के लिए विभिन्न आईपीएम तकनीक, कीटनाशक लेवल व सुरक्षित कीटनाशक छिड़काव के उपयोग के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की. तकनीकी सहायक नीतीश कुमार सुमन एवं पूर्णेन्द्र मिश्र द्वारा मित्र कीट,बीजोपचार,विभिन्न कीट प्रपंच एवं प्रमुख रूप से एनपीएसएस ऐप के उपयोगिता के बारे में बताया गया. इस दौरान किसानों को ऐप डाउनलोड करवा कर प्रायोगिक जानकारी से अवगत करवाया गया। बताया गया एनपीएसएस ऐप के माध्यम से फसल में लगने वाले कीट व्याधि की पहचान कर ऐप में दी गई सलाह अपनाकर उनका प्रबन्धन कर सकते हैं. कार्यक्रम में आत्मा कार्यालय सरायकेला के सदस्य,जिले के प्रखंड स्तरीय कृषक कर्मी एवं प्रगतिशील किसान समेत अन्य शामिल हुए.