सरायकेला Report By Pramod Singh जिला स्तरीय किसान मेला 16 जनवरी को आत्मा कार्यालय स्थित आम बागान में लगेगा. इसमें सभी नौ प्रखंड के सैकड़ों किसान जुटेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मेले में किसान अपनी-अपनी ओर से उत्पादित फल, सब्जी एवं अन्य खाद्यान सामान की प्रदर्शनी करेंगे.
इसमें तीन बेहतर किसान को पुरस्कृत किया जायेगा. विभाग की ओर से सभी को प्रशस्ति पत्र मिलेगा. मौके पर अलग-अलग स्टॉल लगेगा. जहां सभी किसानों को उन्नत खेती करने की जानकारी मिलेगी. किसान गोष्ठी होगी. वहीं, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक सभी किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देंगे. किसान भी उन्नत खेती करने में हो रही परेशानी से संबंधित सवाल पुछ सकतें हैं. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मेले के सफल आयोजन को लेकर विभाग की ओर से प्रचार- प्रसार शुरू है.
किसान मेला में किसानों को रोटावेटर, पंपसेट, दवा छिड़कने वाली मशीन का भी वितरण किया जाएगा. जिला स्तरीय किसान मेला में जिले के सभी विधायक, सांसद, जिला परिषद सदस्य भी मौजूद रहेंगे.