सरायकेला: मंगलवार को सरायकेला- खरसावां जिले में आंधी- तूफान और बारिश में भयानक तबाही मचाई है. जहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वज्रपात और पेड़ की डालियों में दबकर महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार कुचाई के जोवाजंजीर गांव के टोला मोटायगुटु में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई.
1
मंगलवार को सभी एक साथ जंगल केंदूपत्ता तोड़ने गई हुई थी. तभी आंधी- तूफान को देखकर जंगल से घर की ओर वापस लौट रही थी सभी मोटायगुटु गांव के समीप घर में रुक गए. वही अचानक वज्रपात होने से गोपीडीह गांव निवासी सोना डांगील की मौत हो गई.
2
दूसरी घटना भी कुचाई की है. जहां कुचाई के बालम गांव के रहने वाले बुधन लाल मुंडा के घर के आंगन में पेड़ गिरने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को तेज आंधी तूफान के दौरान बुधन लाल मुंडा घर के आंगन में ही पानी भर रहे थे, इसी दौरान पेड़ उसके माथे पर गिर गया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. आनन- फानन में कुचाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां रास्ते में ही है उनकी मौत हो गई.
3
तीसरी घटना आदित्यपुर की है जहां
गम्हरिया सतबहिनी के रहने वाले मजदूर मृगांग दास (40) पर पेड़ गिरने से उसकी मौत इलाज के क्रम में एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दिन के 3 बजे वह आदित्यपुर के एक होटल में काम करके अपने घर साइकिल से जा रहा था. इसी बीच रास्ते में उसपर पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस मंगवाकर उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल भिजवाया. जहां उसकी तीन घंटे के बाद मौत हो गयी. मृगांग के भतीजे तारक ने बताया कि वह पांच माह से आदित्यपुर के एक होटल में मजदूरी करने का काम करता था. रोजाना की तरह आज भी काम करने के गया हुआ था.