सरायकेला जिला कोर्ट परिसर में गुरुवार को अधिवक्ताओं एवं अधिवक्ता क्लर्क को ई कोर्ट सर्विसेज की जानकारी दी गई. इसके माध्यम से पूरी कोर्ट की प्रक्रिया को डिजिटली मोड पर कैसे चलाया जाए इसकी जानकारी मास्टर ट्रेनर अधिवक्ता देवाशीष ज्योतिषी और आकाश कुमार द्वारा दी गई.
जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट जिला कोर्ट के माध्यम से डिजिटलाइजेशन जागरूकता लाना चाहती है. जिससे गांव व सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण मोबाइल से ई कोर्ट सर्विसेज के द्वारा अपने केस की तारीख, स्टेटस, आर्डर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. आज के कार्यक्रम में अधिवक्ता तपन मालाकार, राधेश्याम, जलेश कवि, अंबिका चरण पाणी, नैना पहाड़ी समेत कई लोग शामिल थे. वहीं अधिवक्ता क्लर्क बाबू, मुरली, सुभाष, नाग मोदक, प्रदीप प्रचारी, इन्द्रो, कार्तिक आदि मौजूद रहे.