सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल व पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने प्रेस कॉफ्रेंस कर जिले में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जानकारी साझा की.
डीसी अरवा राजकमल ने कहा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके साथ पूरे राज्य में नगर परिषद क्षेत्रों एवं नगर पंचायत क्षेत्रों को छोड़कर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आदर्श आचार संहिता सभी अभ्यर्थियों/ राजनीतिक दलों और झारखंड राज्य सरकार पर लागू होगी. केंद्र/ राज्य सरकार के किसी भी पुरानी योजना का कार्यान्वयन आदर्श आचार संहिता से प्रभावित नहीं होगा. जिसमें टेंडर की प्रक्रिया भी सम्मिलित है. जिला परिषद/ पंचायत समिति/ पंचायत की योजनाओं के कार्यान्वयन आदर्श आचार संहिता के दायरे में आएंगे. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन कराने हेतु सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, एवं किसी प्रकार की भी अवमानना होने पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि पहले चरण में 14 मई को चांडिल अनुमंडल व दूसरे चरण में 24 मई को सरायकेला अनुमंडल में चुनाव होगा. चांडिल अनुमंडल में मतगणना 17 मई व सरायकेला में मतगणना 31 मई को होगी. डीसी ने बताया जिला परिषद् के 17, मुखिया के 132, पंसस के 168 व वार्ड सदस्य के कुल 1656 पदो पर चुनाव होगा. जिसके लिए जिले के 1656 मतदान केन्द्रो पर कुल छह लाख 35 हजार 205 मतदाता मतदान करेंगे. पंचायत चुनाव में जिला परिषद् के सदस्य अधिकतम दो लाख 14 हजार रुपये खर्च कर सकते है, जबकि पंचायत के मुखिया 85 हजार, पंचायत समिति सदस्य 71 हजार व वार्ड सदस्य 14 हजार रुपया खर्च कर सकते है. डीसी ने बताया जिला परिषद के पदो के लिए आईटीडीए के परियोजना निदेशक संदीप दोरायबुरु को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. मुखिया पद के लिए संबंधित अंचल अधिकारी व वार्ड सदस्य के लिए संबंधित बीडीओ को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. पंचायत चुनाव में जिला परिषद् के सदस्य अधिकतम दो लाख 14 हजार रुपये खर्च कर सकते है, जबकि पंचायत के मुखिया 85 हजार रुपया खर्च कर सकते है. पंचायत समिति सदस्य 71 हजार रुपये व वार्ड सदस्य 14 हजार रुपए खर्च कर सकते है. पंचात चुनाव अभ्यर्थियो के खर्च पर नजर रखने के लिए सर्विंलांस टीम का भी गठन किया जाएगा.
वहीं एसपी आनंद प्रकाश ने कहा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता है. इसके लिए पूरे जिले में नियमित रुप से जांच होगी. नक्सल क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए सीआरपीएफ व जिला बल द्वारा लगातार एलआरपी चलाया जा रहा है. मौके पर अभियान एएसपी पुरुषोत्तम कुमार, एडीसी सुबोध कुमार, आईटीडीए पीडी संदीप दोरायबुरु, एसडीओ रामकृष्ण कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा, डीपीआरओ सुनील सिंह व शोभा उपाध्याय समेत अन्य उपस्थित रहे.